Health insurance kya hota Hai: हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे: स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी क्या है


 


                     स्वास्थ्य बीमा 

               (health insurance)

                   Introduction

दोस्तों आज भी लगभग 70% लोगों को यह नहीं पता है की स्वास्थ्य बीमा (health insurance) होता क्या है और वह कैसे काम आ सकता है बहुत सारे लोगों को स्वास्थ्य बीमा (health insurance) और जीवन बीमा (Life insurance) के बारे में पता ही नहीं होता है  तो आज मैं इसी के बारे में बताने वाला हूं इस पोस्ट में के स्वास्थ्य बीमा होता क्या है health insurance kya hota hai यह काम कैसे करता है health insurance kam kaise karta hai आपको स्वास्थ्य बीमा क्यों लेना चाहिए यही सब जाने के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना







हेल्थ इंश्योरेंस(स्वास्थ्य बीमा) क्या होता है-

          

हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब होता है स्वास्थ्य बीमा कोई व्यक्ति बारिश के मौसम में छाता क्यों खरीदता है क्योंकि वह बारिश से बच सकें तो स्वास्थ्य बीमा (health insurance) क्यों लेना चाहिए ताकि हम अस्पताल के खर्चे सेे बच सके मान लीजिए अगर आपके परिवार में कोई बीमार पड़ताा है और आप उनको अस्पताल में ले जातेे हैं अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत पड़ती है तो  अस्पताल का  चार्ज और बिल देख कर ही लोगोंं के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में health insurance यानी कि स्वास्थ्य बीमा आपको काम आ सकता है अगर आपकेेे परिवार  मैं पतिि पत्नी मााता पिता या बच्चों में  किसीी को अस्पताल में दाखिल होनेे की जरूरत पड़ती है तो बीमा कंपनी आपके अस्पपताल खर्च पूरा उठाती हैं इंडिया में मेडिकल अस्पताल के खर्चों में हर साल 50 परसेंट की रेंज से वृद्धि हो रही है मतलब की 5 से 6 साल पहले जिस परिवार का खर्च 5 से 7000 था आज वही खर्च 15 से 20000 पहुंच चुका है और धीरे-धीरेे यह खर्च बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में अगर किसी छोटे बीमारी जैसे बुखार के कारण अस्पताल मेंं दाखिल होना पड़े फिर भी 10 से 20,000 कम से कम लग जाते हैं बड़ी बीमारी जैसे कि कैंसर या अन्यय कोई बीमारी जो खर्चे होते हैं वह खर्चा मिडल क्लास फैमिली उठा ही नहीं सकती आपने अपने आसपास ऐसे ही किस्से सुने ही होंगे कि आपके संबंधित या दोस्तों के परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर दिए जब ऐसी कोई बीमारी हमारे परिवार में किसी को होती है तो परिवार मानसिक और आर्थिक दोनों तरीकेे से टूूट जाता  है तो उसमें भी परिवार कोई एक कमाने वाला व्यक्ति अगर किसी गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाए पूरा परिवार बिखर जाता है ऐसे में आपके परिवार पर आए संकट में स्वास्थ्य बीमा आपकी पूरी मदद करती है मतलब आप के इलाज का खर्चा पूरा उठाती हैं मिडिल क्लास का कोई भी व्यक्ति यह सोचकर इंश्योरेंस नहीं करता की हॉस्पिटल में 10 से 20000 का खर्च आएगा भी तो हम वह कर सकते हैं लेकिन जब कोई बड़ा खर्चा बड़ा ऑपरेशन आ जाता है

तो फैमिली की पूरी बचत अस्पताल के खर्चे में चली जाती है मेडिकल एक्सपेंस देने के लिए कुछ लोगों को अपनी फिक्स डिपाजिट करवानी पड़ती है या फिर बैंक से लोन लेना पड़ता है बैंक लोन ना मिलने पर अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से पैसे मांगने पड़ते हैं कुछ लोगों को अपने सपनों के साथ या फिर अपने ट्रीटमेंट के साथ समझौता करना पड़ता है बीमारी के अलावा अगर दुर्घटना की वजह से भी अगर अस्पताल में दाखिल होना पड़े तो वह भी कवर मिलता है 


तो हमारी सलाह यही है कि हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य बीमा (health insurance) जरूर करवाना चाहिये आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और कमेंट में हमें बताएं कि कैसा लगा


                       🖍️रमेश यादव🖍️

Rate this article

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
More Details